रामपुर में जीजा-साली का प्रेम चढ़ा परवान, बड़ी बहन मायके लौटी
रामपुर। उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक जीजा-साली के प्रेम ने बसे-बसाए परिवार को तोड़कर रख दिया। जीजा-साली के प्रेम प्रसंग पर बड़ी बहन ने विरोध किया तो उसकी ' छोटी ' ने ऐसा जवाब दिया कि ' बड़ी ' खामोश हो गई और उसने छोटी बहन को अपने पति को सौंप दिया और कहा कि जा, जी ले अपनी जिंदगी... कहते हुए मायूस होकर मायके लौट आई। मायकेवालों ने बिखरते परिवार को सहेजने के लिए पुलिस की शरण ली।
साली-जीजा का रिश्ता नोंक-झोंक, हंसी-मजाक भरा होता है, कहावत है कि साली हमेशा जीजा की आधी घरवाली होती है, लेकिन इस रिश्ते को एक साली और जीजा ने मिलकर शर्मशार कर दिया है। जीजा-साली के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। दीदी को जब इसकी भनक लगी तो काफी झड़प हुई लेकिन छोटी को देखते हुए बड़ी ने खुद का किनारे करते हुए अपने पति को उसे ही सौंप दिया था। बेटी मायके पहुंची तो परिजनों ने इसका कारण पूछा। जब उन्हें असलियत पता चली तो वो थाने पहुंच गए। अजीमनगर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किए। पुलिस का कहना था कि मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही साली और जीजा का प्रेम परवान चढ़ गया था। थाने में समझौते के दौरान जब छोटी बहन नहीं मानी तो पत्नी ने छोटी बहन का हाथ थामा और अपने पति के पास पहुंच गई, जहां पत्नी ने अपने पति के हाथ में छोटी बहन का हाथ पकड़ा दिया और कहा कि जा, अपनी जिंदगी जी ले।