सहेली ने सरप्राइज है कहकर युवती को बाहर बुलाया, तेजाब फेंककर किया अटैक, 50 प्रतिशत झुलसी

 


जबलपुर। अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट रोड एक युवती पर रात दस बजे के लगभग सहेली ने एसिड अटैक कर दिया। इशिता साहू ने अपनी सहेली श्रद्धा दास को यह कहकर बुलाया कि सरप्राइज है। जैसे ही श्रद्धा बाहर आई तो उसपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब पड़ते ही श्रद्धा चीख पड़ी शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग बाहर आए, जिन्होने श्रद्धा को देखा तो तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर श्रद्धा की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। 

                        पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि  अवधपुरी कालोनी निवासी श्रद्धा दास उम्र 21 वर्ष के घर रात दस बजे के लगभग इशिता साहू पहुंची और गेट से आवाज लगाई। जिसपर श्रद्धा ने कहा कि मेरा एग्जाम है मैं नहीं आ सकती हूं। जिसपर इशिता ने कहा कि तुम्हारे लिए सरप्राइज है, दो मिनट को बाहर आ जाओ। श्रद्धा बाहर आई इसके बाद दोनों के बीच कुछ पल की बातचीत हुई और श्रद्धा वापस जाने लगी, इस बीच इशिता ने श्रद्धा पर तेजाब फेंक दिया। अचानक तेजाब पड़ते ही श्रद्धा चीख पड़ी, शोर सुनकर मां सहित अन्य परिजन बाहर आए तो देखा कि श्रद्धा छटपटा रही है। मां उसे बाथरुम में ले गई और पानी डाल दिया। इसके बाद निजी अस्पताल ले गए, जहां पर श्रद्धा की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। घटना के बाद कालोनी में हड़कम्प मच गया, यहां तक कि लोग घरों से बाहर आ गए। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद इशिता साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके माता-पिता मौके से भाग गए है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

दोनों के बीच एक साल से बात बंद थी-

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि श्रद्धा के पिता पेरुलाल दास रेलवे में कार्यरत है। मां ज्योत्सना दास ने बताया कि वे वर्ष 2013 से कालोनी में निवासरत है। उस वक्त बच्चे छोटे थे तो आपस में बातचीत होती रही। लेकिन करीब एक साल से श्रद्धा का इशिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद रही। 

श्रद्धा से ईष्र्या करती रही आरोपी इशिता-

पुलिस को पूछताछ में मां ज्योत्सना ने बताया कि इशिता शुरु से ही श्रद्धा से ईष्र्या करती रही। श्रद्धा के पास सबकुछ था लेकिन इशिता के पास कुछ नहीं, जो चीजें श्रद्धा के पास थी, वह सबकुछ इशिता भी चाहती थी। जिसके चलते इशिता ने ईष्र्या के चलते एसिड अटैक किया है। 

आरोपी इशिता की मां ने बातचीत के लिए बनाया था दबाव- 

खबर है कि इशिता की मां ने करीब दो माह पहले श्रद्धा को फोन करके कहा था कि उससे बातचीत कर ले। जिसपर श्रद्धा ने कहा था कि मैं तीन-तीन काम करती हूं, जब वक्त मिलेगा तो बात कर लेगें। श्रद्धा ने इशिता का फोन नम्बर ब्लाक कर दिया था, जिसके चलते इशिता ने मां ने अपने नम्बर से फोन किया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post