दो गिरफ्तार, 118 नग इंजेक्शन जब्त
जबलपुर। शताब्दीपुरम में आदि प्लाजा के सामने सोमवार रात आंटी के चाय के टपरे में एक्सपायर नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 118 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
लार्डगंज थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदि प्लाजा के सामने आंटी की चाय टपरे में 2 लड़के सफेद कत्थाई रंग के थैले में भारी मात्रा मे एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन लिए खड़े हैं। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर वासू यादव उर्फ अन्ना यादव, अन्ना मोहल्ला, गढ़ा एवं दीपक साहू, अन्ना मोहल्ला, गढ़ा को पकड़ा और तलाशी ली। दोनों के थैलोें में बुप्रेनोरफिन के 90 इंजेक्शन तथा फेनिरामाईन मैलेट 28 नग इंजैक्शन रखे मिले, जिन्हें जप्त किया। पुलिस दोनों युवकों से इंजेक्शन लाने की जगह टटोल रही है।