प्रयागराज. कुछ कार सवारों ने रेलवे के ठेकेदार का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। सूचना मिलने पर हरकत में आई करछना थाने की पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद ठेकेदार को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों को भी पकड़ लिया। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ में पता चला कि मजदूरी रोकने पर गुस्साए मजदूरों ने ठेकेदार को अगवा किया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक सुलह समझौते को लेकर बातचीत होती रही।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला गांव निवासी पंकज पटेल रेलवे में ठेकेदारी करते हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे पंकज किसी काम से से छीतूपुर गए थे। तभी अचानक कुछ कार सवार वहां पहुंचे और ठेकेदार को कार में भरकर भाग गए। दिनदहाड़े अपहरण की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना करछना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। काफी देर तक मशक्कत के बाद देवरी खुर्द गांव से ठेकेदार समेत सभी आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया।
पूछताछ में पता चला कि अपहरण करने वाले सभी लोग ठेकेदार के ही मजदूर हैं। बकाये को लेकर ठेकेदार को अगवा कर घर ले जाकर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार पंकज ने कुछ महीने पहले बहराइच में रेलवे का ठेका लिया था। काम करने के लिए उनके गांव देवरी खुर्द से 20 मजदूरों को अपनी साइट पर ले गए थे। काम खत्म होने के बाद उन लोगों को कुछ पैसे देकर बाकी पैसा बाद में देने की बात कही, लेकिन अभी तक उन लोगों का पैसा नहीं दिया। इसी वजह से वह लोग उन्हें कार से घर ले जाकर पैसे देने का दबाव बना रहे थे।
उधर, ठेकेदार ने कहा कि काम पूरा होने पर कंपनी ने थोड़ा पैसा देकर बाकी का भुगतान बाद में करने के लिए कहा था। इसी वजह से उन्होंने सभी मजदूरों का कुछ पैसा रोक लिया। जैसे ही वहां से उन्हें पैसे मिलेंगे, वह सभी का बकाया भुगतान कर देंगे। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर दिनभर बातचीत होती रही। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने कहा कि दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन काे लेकर विवाद है। किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
उधर, ठेकेदार ने कहा कि काम पूरा होने पर कंपनी ने थोड़ा पैसा देकर बाकी का भुगतान बाद में करने के लिए कहा था। इसी वजह से उन्होंने सभी मजदूरों का कुछ पैसा रोक लिया। जैसे ही वहां से उन्हें पैसे मिलेंगे, वह सभी का बकाया भुगतान कर देंगे। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर दिनभर बातचीत होती रही। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने कहा कि दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन काे लेकर विवाद है। किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।