विजय नगर शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव, शराब की बोतलें मारी, मैनेजर अत्यंत गंभीर, नागपुर रेफर

 जबलपुर। विजय नगर स्थित शराब दुकान पर आठ से दस कुख्यात बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया। पथराव में दुकान के मैनेजर दिलीप सग्गू के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दिलीप की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया है। 

                            खबर है कि विजय नगर में आईएसबीटी बस स्टेंड के समीप संचालित शराब दुकान में दिल्ली सग्गू उम्र 50 वर्ष मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीती रात दस बजे के लगभग आठ से दस युवक आए और फ्री में शराब मांगे। स्टाफ ने कहा कि मैनेजर की अनुमति के बिना शराब नही ंदेगे, इसके बाद बदमाशों ने दिलीप से शराब मांगी, उसने भी मना कर दिया। मना करने पर बदमाश दुकान से बाहर आए और पथराव शुरु कर दिया। करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने पत्थर व शराब की बोतलें फेंककर मारी। इस दौरान एक पत्थर दिलीप के सिर पर लगा और वह गिर गया। दिलीप के गिरते ही कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए, जिन्होने दिलीप को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया। दुकान के कर्मचारी का कहना है कि मदन नामक व्यक्ति अवैध रुप से अहाता चला रहा है। वह आए दिन विवाद भी करता है, कई बाद उसने ग्राहकों के साथ मारपीट तक की है। जिसकी शिकायत थाना में की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, उस वक्त हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है, जिन्हे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post