मऊ-एलटीटी ट्रेन के एसी कोच बंद, गर्मी से यात्री हुए गरम, जमकर मचाया हंगामा, पौने 10 घंटा लेट जबलपुर पहुंची

 

प्रयागराज/जबलपुर. मऊ-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन संख्या-01124 की एसी खराब होने से नाराज यात्रियों ने पहले जौनपुर, वाराणसी और फिर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर हंगामा किया। भीषण गर्मी से गुस्साए यात्रियों ने छिवकी में रविवार की देर शाम 6.30 बजे के करीब चेन पुल्लिंग कर ट्रेन रोका और एसी ठीक कराने की मांग पर अड़ गए। 

बाद में मौके पर पहुंची टेक्नीशियनों की टीम ने लगभग चार घंटे तक मशक्कत की, लेकिन एसी दुरुस्त नहीं किया जा सका। यात्रियों की मान मनौव्वल कर ट्रेन को रात 10:15 बजे रवाना किया जा सका। इससे पहले जौनपुर और वाराणसी में भी एसी ठीक करने के लिए करीब दो-दो घंटे ट्रेन को रोकना पड़ा था। जिसके चलते यह ट्रेन आज सोमवार 9 जून की सुबह जबलपुर के मदन महल स्टेशन 9 घंटा 40 मिनट विलंब से पहुंची.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन रविवार की सुबह 7,30 बजे मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कोच संख्या बी-वन और बी-थ्री में एसी खराब था। दिन चढऩे के साथ ही चिलचिलाती गर्मी के कारण यात्री परेशान हो उठे। उनका कहना था कि एसी का किराया देने के बावजूद उन्हें गर्मी में यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सुबह करीब 10:00 बजे जब ट्रेन जौनपुर पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने एसी को दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।

करीब दो घंटे ठहराव के बाद 12 बजे जौनपुर से ट्रेन रवाना हुई। इसके बाद जब ट्रेन वाराणसी पहुंची तो वहां भी ट्रेन को दो घंटे रोककर एसी ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शाम को 6:30 बजे जब ट्रेन छिवकी स्टेशन पहुंची तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और फिर हंगामा करने लगे। इसके बाद खराब एसी को सुधारने के लिए एकबार फिर टेक्नीशियन टीम को मौके पर बुलाया गया। करीब चार घंटे मशक्कत के बाद भी एसी चालू नहीं किया जा सका। फिर किसी तरह यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

जगह-जगह चैन पुलिंग करके यात्री रोकते रहे ट्रेन

ट्रेन के बी-थ्री कोच में यात्रा कर रहे अविनाश कुमार, शुभम द्विवेदी, अनामिका सिंह और अन्य ने बताया कि मऊ से ट्रेन छूटने के समय से ही एसी खराब है। जौनपुर में रोककर बनाने का प्रयास किया गया। इसके बाद वाराणसी में भी ट्रेन रोकी गई तो एक अन्य कोच में भी एसी जवाब दे गया। छिवकी स्टेशन पर यात्रियों ने चेन पुल्लिंग की तो मौके पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम और स्टेशन अधीक्षक पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने इसकी सूचना आगे डिवीजन को दी।

मदन महल स्टेशन 9.40 घंटा लेट आयी


इस ट्रेन में जबलपुर के मदन महल स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी गाड़़ी का इंतजार करते-करते परेशान हो गये। वे लगातार विलंब से काफी आक्रोशित रहे. यह ट्रेन आज सोमवार की सुबह 9 घंटा 40 मिनट विलंब से आयी.

Post a Comment

Previous Post Next Post