कालीचरण महाराज बोले, दो बूंद पानी से खत्म होगा लव-जिहाद, हिन्दूवादी संगठन पीडि़ता को पिलाए सुअर के दांत का पानी

 

जबलपुर। एक निजी कार्यक्रम में आए कालीचरण महाराज ने चित-परिचित अंदाज में कहा कि लव जिहाद से बचने के लिए तांत्रिक उपाय किए जाते है। उन्होने कहा कि हिंदूवादी संगठनों को सूअर के दांत का पानी उपयोग करना चाहिएए, इससे लव जिहाद का असर खत्म हो जाता है। इससे पहले भी वे ये बयान दे चुके हैं।

कालीचरण महाराज ने यह भी कहा कि लेडी पुलिसकर्मी को बुलाकर किसी व्यक्ति के शरीर में बंधे ताबीज या धागे निकालने से जादू-टोना खत्म हो सकता है। कालीचरण महाराज ने भोपाल के एसआई दिनेश शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में सत्य बोलना विवादास्पद हो गया है। ऐसे अधिकारी जो सही बोलते हैं उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिलना चाहिए। जितना अधिक हिंदू समाज इन अधिकारियों का समर्थन करेगा, वे उतना ही उनके पक्ष में काम करेंगे। गौरतलब है कि एसआई दिनेश शर्मा ने कहा था कि जिम में न कोई मुस्लिम प्रशिक्षण देने आएगा और न ही लेने आएगा। इस बयान के बाद पुलिस प्रशासन ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया था। कालीचरण महाराज ने भोपाल में हुए लव जिहाद की एक घटना का जिक्र किया। जिसमें एक 35 वर्षीय महिला के साथ मुस्लिम युवक ने दोस्ती कर उसे लव जिहाद का शिकार बनाया। 

उन्होंने अपील की है कि इस मुद्दे पर जागरूक रहें ताकि अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि भारत में गाय-बैल काटे जाते हैं, जबकि सऊदी अरब में ऐसा नहीं होता। हमें गोवंश की रक्षा करना है। आपको बता दे कि कालीचरण महाराज महाराष्ट्र के अकोला जिले के शिवाजीनगर के रहने वाले हैं। उनका असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है। वे भावसार समाज से आते हैं और एक सामान्य परिवार में जन्मे हैं। उनकी पढ़ाई शहर के टाउन जिला परिषद स्कूल में आठवीं तक हुई। उनके जानने वालों के अनुसार उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी न करने के बावजूद कई धर्मग्रंथों का गहन अध्ययन किया है। इंदौर में रहते हुए वे भय्यूजी महाराज के आश्रम से जुड़े और वहीं से महाराज की उपाधि प्राप्त की।

इस तरह चर्चा में आए कालीचरण महाराज- 

रायपुर में करीब 2 साल पहले हुई धर्म संसद में शामिल होने पहुंचे अकोला महाराष्ट्र के संत कालीचरण महाराज ने गांधी जी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद चर्चा में आए थे। कालीचरण ने कहा था कि गांधी ने देश का सत्यानाश किया, गोडसे को नमस्कार जो उन्हें मार दिया।

शिव तांडव स्त्रोत गाया था-

काली चरण महाराष्ट्र अकोला में हर साल कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं। कालीचरण महाराज पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने मध्यप्रदेश में शिव तांडव स्त्रोत गाया था। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। अभिनेता अनुपम खेर ने भी उनका वीडियो शेयर किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post