हॉस्टल से कूदने वाले जूडॉ की इलाज के दौरान मौत
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गुरूवार की सुबह छलांग लगाने वाले रीवा निवासी शिवांश गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शिवांश ने छलांग लगाने के पहले अपने सभी साथियों को धन्यवाद का मैसेज भेज था। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
मेडिकल के हॉस्टल से छलांग लगाने वाले प्रथम वर्ष के छात्र शिवांश को गंभीर हालत में तुरंत आकस्मिक कक्ष में ले जाया गया था, जहां से उसे आईसीसीयू में भर्ती भी किया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।
सुबह आया था हॉस्टल
जानकारों का कहना है कि शिवांश कुछ दिनों से गुमसुम रहता था। बुधवार की रात वह हॉस्टल में नहीं था। शिवांश अपने कुछ साथियों के घर में रूका था, जहां से सुबह हॉस्टल आया था।
मैसेज देखकर मिलने पहुंचे थे साथी
बताया जाता है कि सुबह किए गए मैसेज को देखकर उसके साथी उससे मिलने हॉस्टल पहुंचे थे लेकिन तब तक उसने यह कदम उठा लिया था। मैसेज पढ़कर कुछ साथियों ने उससे संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो सका था।
एक साथी ने आवाज भी लगाई थी...
सूत्रों का कहना है कि जिस समय शिवांश मौत की छलांग लगाने जा रहा था, उस समय उसके किसी साथी ने उसे बालकनी के छज्जे पर चढ़ते देखा था। उसने शिवांश को आवाज भी लगाई थी लेकिन तब तक शिवांश नीचे कूद गया था।
सिर में चोट होने से कान से निकला था खून
मेडिकल के आकस्मिक कक्ष में लाने के दौरान उसके कान से खून बह रहा था। चिकित्सकों का कहना था कि सिर में चोट होने की वजह से कान से खून आ गया था।
मृतक छात्र के परिजन गुड़गांव में
रीवा के रहने वाले शिवांश के परिजन गुड़गांव में हैं। इन्हें यह सूचना दे दी गई है। उधर, शिवांश का शव पीएम के लिए भेजा है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम हो सकेगा, तब तक शव फ्रीजर में रखा गया है।