सीधी के चिलरी गांव का मामला, छोटा भाई पहुंचा अस्पताल
सीधी। सीधी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो अचरज भरा है। एक व्यक्ति को छोटे भाई के बेटे का डांटना बहुत महंगा साबित हुआ। बड़ा भाई अपने छोटे भाई को भूल गया और उसने आवेश में आकर उस पर पथराव किया और दांतों से उसका प्राईवेट पार्ट चबा डाला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। उधर, पुलिस ने आरोपी बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह सनसनीखेज मामला सीधी जिले के चिलरी गांव का है। रविवार शाम 6 बजे संतोष 38 वर्ष (बदला हुआ नाम) अपने घर लौटा था। उसने देखा कि उसके बड़े भाई संदीप 45 वर्ष (बदला हुआ नाम) का बेटा चारपाई पर लेटा मोबाइल देख रहा है। संातोष ने बच्चे को डांटते हुए एक थप्पड़ मार दिया और कहा कि दिनभर मोबाइल देखने से उसका भविष्य खराब होगा। यह बात बड़े भाई संदीप सहन नहीं कर सका। वह गुस्से में आ गया। पास में पड़े एक मिट्टी के ढेले का उठाकर संतोष के सिर पर दे मारा। जिससे संतोष नीचे जमीन पर गिर गया। उसी समय आरोपी संदीप अचानक उस पर कूद पड़ा और उसने उसके प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटना शुरू कर दिया। संतोष की चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों के बीच.बचाव से आरोपी को किसी तरह रोका गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस करेगी आरोपी का मेडिकल टेस्ट
जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी आरपी मांझी के मुताबिक कि संतोष का प्राइवेट पार्ट लगभग पूरी तरह से कट चुका है। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।