जबलपुर- ईद उल अजहा की नमाज के दौरान शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

 

मुफ्ती-ए-आज़म ने कहा- कर्नल सोफिया जैसी बेटी हर घर में हो

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में बकरीद के मौके पर आज शनिवार 7 जून को रानीताल स्थित ईदगाह में तमाम मुसलमानों के साथ मध्य प्रदेश के मुफ़्ती-ए-आज़म ने भी नमाज अता की। इस मौके पर मुफ़्ती-ए-आज़म मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी ने कहा कि देश में चल देश में चल रहे हिंदू-मुस्लिम के माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की अनदेखी न की जाए। 

मुफ्ती-ए-आज़म ने आगे कहा, देश को हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर आजाद कराया है और देश का मुसलमान मुल्क की हिफाजत सरहद से लेकर देश के अंदर तक कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भारत का था है और आगे भी रहेगा। 


कर्नल सोफिया कुरैशी की वजह से समाज का सिर गर्व से उठा

मुफ्ती ए आजम मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आई कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सोफिया कुरेशी बेमिसाल औरत है और पूरे मुस्लिम समाज का सिर उनके कारण गर्व से उठा है। उन्होंने दुआ की है कि देश पर मिटने वाली इस तरह की बेटी सभी घरों में दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post