आरआई समेत सिपाही को मिला केएफ रूस्तमजी अवार्ड
जबलपुर। पुलिस के केएफ रूस्तमजी अवार्ड के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भावना मरावी और तत्कालीन एएसपी गोपाल खांडेल्य को अति विशिष्ठ श्रेणी में सरकार ने 12 बोर की बंदूक बतौर पुरस्कार दी है। विशिष्ठ श्रेणी में रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य और बरगी पदस्थ आरक्षक जय कुमार चौधरी को 50,000 रूपए से पुरस्कृत किया है।
गौरतलब है कि केएफ रूस्तमजी पुरस्कार नियम के तहत परम विशिष्ठ श्रेणी में एक रिवाल्वर व प्रमाण पत्र, अति विशिष्ठ श्रेणी में एक बारह बोर गन व प्रमाण पत्र तथा विशिष्ठ श्रेणी मे नगद 50,000 रूपये व प्रमाण पत्र से पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाता है।