जबलपुर- इंदिरा मार्केट सहित शहर के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई

कार्रवाई में ठेले, टपरे एवं अन्य सामग्रियॉं भी की जप्त

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों तथा यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। 

इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज कछपुरा फ्लाई ओवर तथा उसके आस-पास कार्रवाई की गई जिसमें 10 ठेले तथा 6 स्पीकर जप्त किए गए, इसी प्रकार इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें 8 आठ ठेले और टेबल कुर्सी जप्त की गई तथा मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें।  

कार्यवाही के समय अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदोरिया, दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी, अंकित पारस, लक्ष्मण कोरी, नदीम खान, दुर्गा राव, पी रामा राव, अभिषेक समुद्रे, वीरेंद्र मिश्रा, जय प्रवीण के साथ ट्रैफिक डीएसपी संगीता डामोर की टीम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post