दमाेह. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के दमाेह स्टेशन पर साेमवार 16 जून की अपरान्ह रेलवे प्लेटफार्म पर एक युवक से टिकट पूछने पर जमकर विवाद हाे गया. बाद में पता चला कि जिससे टिकट पूछा है, वह पुलिस कर्मचारी का पुत्र है, बाद में पिता भी अपने साथियाें के साथ स्टेशन पहुंच गये फिर टीसी की पिटाई कर दी. इस घटना से रेल कर्मचारियाें में राेष फैल गया, घटना की खबर पुलिस अधीक्षक दमाेह काे लगी ताे उन्हाेंने तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक काे सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दमाेह प्लेटफार्म पर टीसी की ड्यूटी थी, वह यात्रियाें की टिकट जांच रहा था. इस दाैरान उसने एक युवक से टिकट पूछा ताे वह बहसबाजी करने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया. इसी दाैरान युवक के पिता रफीक खान जाे दमाेह पुलिस में प्रधान आरक्षक हैं, अपने कुछ अन्य पुलिस वालाें के साथ स्टेशन पहुंचे, फिर टिकट पूछने वाले टीसी काे घेरकर प्लेटफार्म पर जमकर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना से माैजूैद अन्य रेल स्टाफ में राेष फैल गया, उन्हाेंने विराेध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस हंगामे की खबर दमाेह एसपी श्रुतकीर्ति साेमवंशी काे लगी ताे उन्हाेंने तुरंत प्रधान आरक्षक रफीक खान काे सस्पेंड करते हुए अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका की जांच का आदेश दिया है. वहीं प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी की जांच भी की जा रही है.