जेल में निकली शिव बारात, बंदियों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा में कपिल देवहूति संवाद एवं सती चरित्र प्रसंगों का किया वर्णन

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को शिव विवाह के दौरान शिव बारात निकाली गई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस बारात में नंदी, श्रृंगी और भूत प्रेत बनकर बंदी भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए। इन बंदियों ने जमकर ठुमके लगाए। कथा वाचक सुरेंद्र दुबे शास्त्री ने कपिल देवहूति संवाद एवं सती चरित्र सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन वर्णन किया। इन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से ही लोगों का कल्याण होता है। जेल में शिव-पार्वती भी बंदी ही बने थे। शिवा विश्वकर्मा ने शिव विवाह के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, जेल अधीक्षक रूपाली मिश्रा, सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान, हिमांशु तिवारी, अंजू मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे, अमित उपाध्याय उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post