सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पहुंची एसपी कार्यालय
रीवा। गांव के ही एक दम्पति के घर पति के दोस्त और उसके साथी ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया है। इस मामले को लेकर महिला ने एसपी का दरवाजा खटखटाया है। यह बात है कि रीवा के सगरा थाना की। गांव में रहने वाले एक दम्पति के घर पर उसका दोस्त अपने मित्र के साथ आया। दोस्त की पत्नी के साथ हम बिस्तर होने की मंशा रखे दोस्त और उसके साथी ने पति का पहले गांजा पिलवाया। जब बात नहीं बनी तो महिला के पति को मजा नहीं आना का कहते हुए शराब का दौर शुरू कर दिया। महिला के घर में ही जाम पे जाम छलकते रहे। शराब और गांजे के नशे में पति बेहोश हो गया।
महिला ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोप लगाया है कि पति के बेहोश होते ही दोनों युवक आपे से बाहर हो गए और उसके साथ बत्तमीजी करने लगे। दोनांे युवकों ने पत्नी के जबरदस्ती करते हुए उसकी आबरू लूट ली। इस मामले की थाने में शिकायत करने की कोशिश की गई थी लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला था। इस मामले में सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि महिला ने कल शिकायत दर्ज कराई थी। महिला को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इस मामले की जांच की जा रही है।