खुद की ' एफआईआर ' पर ' गरजे जीतू ' , सबूत मिले तो इस्तीफा दे दूंगा


भोपाल।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी खुद पर होने वाली एफआईआर पर गरजते हुए दो टूक बोले कि यदि मामले में सबूत मिले तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा। गौरतलब है कि अशोकनगर के मूड़रा बरवाह गांव के युवक ने झूठा आरोप लगाने के लिए उकसाया और मोटरसाइकिल व आर्थिक मदद का लालच देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। 

पटवारी ने आगे कहा कि 10 जून को गजराज कलेक्टर जनसुनवाई में गए थे। अधिकारियों को चेताया कि लिखते जाओ कितने एफआईआर किए। जितने अधिकारी करप्शन कर रहे हैं गिनते जाएं। सभी पर कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी के दबाव में जो काम अधिकारी कर रहे हैं, उनको उनके पाप की सजा मिलेगी। अन्याय की एक सीमा होती है, जो इस सीमा से बाहर जाएगा उसकी गिनती होगी। 

ये रहा मामला

अशोकनगर जिले के मुंगावली के मूड़रा बरवाह गांव के युवक ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए चर्चा में आई थी। युवक ने दावा किया था कि जब वह अपने भाई की मोटरसाइकिल लेने गांव के सरपंच के पति और बेटे के पास गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे मानव मल खिलाया। हालांकि, कुछ समय के बाद युवक ने खुद ही अपने बयान को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी उसे झूठा आरोप लगाने के लिए उकसाया और मोटरसाइकिल व आर्थिक मदद का लालच दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post