चालक को आया नींद का झोंखा, पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत


कुंडम रोड पर देर रात दुर्घटना, घायलों को भेजा कुंडम अस्तपाल

जबलपुर। शहपुरा से कुंडम की ओर जा रहा पिकअप वाहन रविवार देर रात पेड़ से टकरा गया। यह हादसा चालक को नींद का झोंखा आने की वजह से बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने अन्य घायलों को इलाज के लिए कुंडम चिकित्सालय भेजा है। कुंडम पुलिस ने बताया कि कुंडम में रहने वाले विष्णु कुशवाहा अपनी पत्नी-बेटे और परिवार के करीब 10-12 लोगों को लेकर पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5463 से शहपुरा में रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद रात में वे घर लौट रहे थे। देर रात हिंडौरी रोड पर चालक को नींद का झोंखाआया और पल भर में  वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन के केबिन में बैठे विष्णु कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post