अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पटाखा फैक्टरी तेज धमाके के साथ धधक उठी। फैक्टरी की टिनशेड इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई। घटना में काम कर रही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कई किलोमीटर तक गूंजी आवाज
विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे आला आधिकारी
मौके पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि फैक्टरी हापुड़ निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है और इस हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। समिति को फैक्टरी के लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।