रेलवे बोर्ड का बड़ा निर्णय, अब लटक कर यात्रा नहीं कर पाएंगे यात्री, हर ट्रेन में लगेंगे ऑटोमैटिक डोर


लोकल ट्रेन हादसे के बाद सुरक्षा, सुविधा बढ़ाने पर जोर

मुंबई. आज एक दर्दनाक लोकल ट्रेन हादसा हुआ. ये हादसा मुंबई के दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे को रेलवे बोर्ड ने बहुत गंभीरता से लिया है. रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब कुछ कदम उठाए हैं. रेलवे बोर्ड ने मुंबई की लोकल ट्रेनों में सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब से मुंबई में जो भी लोकल के लिए जो भी नई ट्रेनें बनेंगी, उनमें अपने आप बंद होने वाले दरवाजे यानी ऑटोमैटिक क्लोजर डोर लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, खासकर ट्रेन के चलने और रुकने के समय. इतना ही नहीं, जो ट्रेनें अभी मुंबई में चल रही हैं, उनमें भी स्वचालित डोर क्लोजिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इसके लिए ट्रेनों को फिर से डिजाइन किया जाएगा.

ट्रेन में लोग खचाखच भरे थे

यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े और ट्रेन यात्रा और भी सुरक्षित हो सके. बता दें कि आज सुबह नौ बजे मुंबई के दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन में बहुत भीड़ थी. खचाखच लोग भरे थे. कई यात्री दरवाजों पर लटककर सफर कर रहे थे. इसी ने दौरान यह हादसा हुआ.

सेंट्रल रेलवे ने दिया यह बयान

इस हादसे के बारे में सेंट्रल रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ यात्री जो सीएसएमटी की ओर ये यात्रा कर रहे थे, वो ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. बताया जा रहा है कि बहुत भीड़ थी, इसलिए ऐसा हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही मिली, रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच जारी है. इस हादसे से स्थानीय सेवाओं पर असर पड़ा है.

हादसे के वीडियो भी वायरल

बता दें कि इस हादसे के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. वायरल हुए वीडियोज में देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन से गिरे. फिर इन यात्रियों को ट्रैक से उठाकर फ्लेटफॉर्म ले जाया गया. यात्री को गंभीर जख्म लगे थे. यात्रियों के कपड़े फट चुके थे. फिलहाल इस हादसे में जो लोग मरे हैं, उनकी पहचान की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post