डम्पर से टकराई मोटर साइकल में लगी आग, दो की मौत, शादी समारोह से लौट रहे युवक

मंडला। एमपी के मंडला स्थित ग्राम ओरई में सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराई मोटर साइकल में आग लग गई। हादसे में मोटर साइकल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। 

                           पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मोहगांव सानी में रहने वाले संदीप सिंह भारतीय उम्र 22 वर्ष व श्यामलाल भारतीय 24 वर्ष मोटर साइकल ग्राम माढ़मऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जाने के लिए लौटे। देर रात जब वे ग्राम ओरई से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गए। डम्पर से टकराने के बाद दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटेें आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटर साइकल में आग लग गई, दुर्घटना होते देख आसपास के लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बिछिया अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post