भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शनिवार को एमपी के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में छापा मारा है। आतंकी गतिविधियों के तार जुड़े होने की आशंका पर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ा व्यापारी के घर-दुकान में छानबीन कर आवश्यक सामग्री एकत्र की है। इस कार्रवाई में लोकल पुलिस को भी शामिल किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि छापे में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जब्त किया है। व्यापारी सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय होना बताया जा रहा है। छापेमारी भोपाल और दिल्ली में पहले से चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रही है, हालांकि एनआईए ने फिलहाल केवल छापे की पुष्टि की है।
एनआईए ने बांग्लादेश से जुड़े हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्ध आतंकियों के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। शनिवार को शुरू हुई और दिनभर चलती रही। भोपाल में कई स्थानों के साथ झालावाड़ में एक कपड़ा व्यापारी के घर और दुकान में छापेमारी की गई है।
गौरतलब है कि गत वर्ष मई में एनआईए ने एमपी एटीएस के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी कर दस लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित किया है। इसमें भोपाल के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी से दस, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपी जिम ट्रेनर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, दर्जी और ऑटो ड्राइवर जैसे काम करके लोगों के बीच रह रहे थे। एक सदस्य कोहेफिजा में कोचिंग सेंटर भी चला रहा था। इनके पास से देशविरोधी दस्तावेज, तकनीकी उपकरण, कट्टरवादी साहित्य और अन्य सामान जब्त किया गया था।