जबलपुर - ओमती थाना का आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की दबिश


जबलपुर। ओमती थाना के आरक्षक  नीतेश शुक्ला को आज लोकायुक्त टीम ने उस वक्त पकड़ा है। जब वह शिवम चौरसिया नामक युवक से 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। ओमती चौराहा पर आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया था। 

          इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि  शिवम चौरसिया का अपने मित्र के साथ कंगन गिरवी रखने के बदले में पैसा ना मिलने के विवाद पर एक लिखित शिकायत देने थाना ओमती गया। थाने में आरक्षक नितेश शुक्ला मिला जिसने उसे बाहर से ही भगा दिया। दूसरे दिन फिर गया तो आरक्षक नीतेश पिता कमलेश शुक्ला ने सब इंस्पेक्टर शिव गोपाल गुप्ता स ेमिलवाया दोनों ने कहा कि जब तक 25000 रुपए नहीं देंगे तो हम तुम्हारे खिलाफ नकली कंगन बेचने के प्रकरण दर्ज कर देगें। यहां तक कि मोटर साइकल भी रख ली। पीडि़त शिवम चौरसिया से मोटरसाइकिल छोडऩे के एवज में 5000 की मांग की। जिसपर शिवम ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद आज शिवम 5 हजार रुपए लेकर ओमती चौराहा पहुंचा, जहां पर आरक्षक नीतेश शुक्ला पहले से ही खड़ा रहा। जैसे ही शिवम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त  उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार निरीक्षक शशि मर्सकोले निरीक्षक कमल सिंह उइके ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post