सतना। एमपी के सतना स्थित रामवन गमन पथ पर बांधी मौहार गांव में आज सुबह दस बजे के लगभग श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 11 लोगों को चोटें आई है। वहीं 6 वाहन के नीचे दब गए और उनपर गर्म सब्जी गिरने से झुलस भी गए। राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार रीवा के ग्राम देवरी चकदी सेमरिया में रहने वाले रावत परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर मैहर दर्शन के लिए रवाना हुए। सभी लोगों ने रास्ते में रुककर खाना बनाया। इसके बाद खाना टंकियों में भरकर गाड़ी में रखा और रवाना हो गए। गाड़ली जब रामवन गमन पथ से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कई लोग गिरकर गाड़ी के नीचे दब गए उनके ऊपर टंकियों में रखा गर्म खाना भी गिर गया, जिससे बुरी तरह झुलस गए। राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज किया गया। पुलिस को पूछताछ में घायलों ने बताया कि वे मैहर में माता के दर्शन करने के बाद कथा करने वाले थे।
दुर्घटना में घायल हुए ये लोग-
-चुनवादी रावत उम्र 45 वर्ष
-बूटा रावत 38 वर्ष
-अमन रावत 13 वर्ष
-अभियन्स रावत 3 वर्ष
-नीलम रावत 35 वर्ष
गर्म सब्जी गिरने से झुलसे लोग-
-उमेश रावत 19 वर्ष
-डब्बू रावत 16 वर्ष
-शिवम रावत 20 वर्ष
-संगीता रावत 30 वर्ष
-राजा रावत
-मोहित रावत 14वर्ष