कट्टा चलाने के पहले ही पकड़ा गया बदमाश, देखें वीडियो



देसी कट्टा जब्त, जिला बदर का आरोपी था बदमाश

जबलपुर। जीरो डिग्री रोड पर गुरूवार की रात ऐसा बदमाश हाथ आ गया, जो मौके पर लोगों को धमकाते हुए पैसे की उगाही कर रहा था। पुलिस ने मौके पर
  आरोपी युवक को धरदबोचा और उसके कब्जे से देसी कट्टा बरामद कर लिया है। 

लार्डगंज टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि रानीताल कलारी के पीछे रहने वाला सहिल बेन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जिसके कब्जे से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया हैै। टीआई का कहना है कि साहिल बेन अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने 8 मई को जिला जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 04 माह की अवधि हेतु जिलाबदर किया गया था।

पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर साहिल बेन जीरो डिग्री के पास देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। वह छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों को धमकाते हुए पैसे वसूल कर रहा था। तभी लार्डगंज थाने के एएसआई राजेश वर्मा, मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक विकास, आरक्षक सलीम, इंद्रजीत, हरिकृष्ण इनवाती, सौरभ ने छापा मारा और कट्टा चलाने के पहले ही उसे दबोच लिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post