जबलपुर. विश्व पर्यावरण दिवस जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 2 जून 2025 को रेलवे स्टेशन जबलपुर पर श्री कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील ट्रेलर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी कल्याण श्री शचिपति नंदन जी के मार्गदर्शन में श्री संजय शर्मा स्टेशन डायरेक्टर जी के उपस्थित में पश्चिम मध्य भारत स्काउट गाइड के कलाकार द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण को किस तरह से बचाया जा सके. पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भविष्य में क्या-क्या दुष्परिणाम होंगे. इन सबको बखूबी दर्शाया.