जबलपुर- आजाद चौक रामपुर से विद्युत कंपनी परिसर मुख्य द्वार मार्ग की पुलिया धसकी, मार्ग को किया गया बंद

नागरिकों को अन्य वैकल्प‍िक मार्ग का उपयोग करने की सलाह 

जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी है कि आजाद चौक रामपुर चौक से विद्युत कंपनी के परिसर में आने वाले मार्ग के प्रविष्ट मुख्य द्वार की पुलिया बरसात के कारण धसक गई। पुलिया धसकने के कारण यह मार्ग खतरनाक स्थिति में आ गया है। नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि और नागरिकों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रविष्ट मुख्य द्वार पर 24 घंटे के लिए एक सुरक्षा सैनिक को नियुक्त कर दिया गया है। 

इस मार्ग का उपयोग करने वाले नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अन्य वैकल्प‍िक मार्ग जैसे शंकरशाह नगर से नयागांव और शक्तिभवन जाने वाले मुख्य मार्ग का कुछ दिनों के लिए उपयोग करें। क्षतिग्रस्त पुलिया का शीघ्र निर्माण कार्य करवा कर इस मार्ग को सुचारू यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post