अज्ञात हमलावर भाग गया, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
नरसिंहपुर। सरकारी अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर एक छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। अस्पताल में भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर भागने में कामयाब रहा। अस्पताल में सरेराह इस वारदात को लेकर अस्पताल की सुरक्षा सवाले के कठघरे में आ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा का शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर ढाई बजे एक 12वीं कक्षा की छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वारदात होता देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने छानबीन में मृतका का नाम संध्या चौधरी बताया है, जो सांकल रोड की रहने वाली है। प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया कि मृतका जिला अस्पताल में व्यवसायिक प्रशिक्षण ले रही थी। छात्राओं की ट्रे्निंग कुछ दिन पहले समाप्त हो चुकी थी, जिससे इस बात पर सवाल पैदा हो रहा है कि वह छात्रा अस्पताल कैसे पहुंच गई!
वारदात के बारे में पुलिस ने लोगों से पूछताछ के आधार पर बताया कि एक युवक हाथ में चाकू लेकर अस्पताल में घुसा था और उसने पल भर में छात्रा के गले पर हमला कर दिया था और वह भाग गया था। उधर, दर्द से छटपटाते हुए छात्रा वहीं गिर गई थी। घटनास्थल खून से लाल हो गया था। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात के पीछे एक तरफा प्यार हो सकता है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।