हमसफर एक्सप्रेस को गिराने की साजिश, पटरी पर भारी लोहे के टुकड़े से टकराया इंजिन, जांच शुरु

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। सोमवार तड़के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12572) के लोको पायलट ने मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक बड़ा लोहे का टुकड़ा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया और एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन लखनऊ से बाराबंकी की ओर जा रही थी, तभी सुबह लगभग 3:40 बजे मल्हौर स्टेशन के पास लोको पायलट को ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा दिखाई दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन तुरंत रुक गई। लोहे के टुकड़े से टकराने के कारण इंजन को मामूली क्षति पहुंची है, लेकिन ट्रेन के डिब्बों में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया और तकनीकी जांच के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम की शिकायत पर आरपीएफ और गोमती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लोहे का टुकड़ा जानबूझकर पटरी पर रखा गया था।

गोमती नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश और रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जांच में हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है और दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ के काकोरी इलाके में भी इसी तरह से पटरी पर पेड़ की डाल डालकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post