' चाय ' ने चलवाई चाइनीज चाकू, घायल पहुंचा विक्टोरिया


जबलपुर।
गोहलपुर में मंगलवार रात कप में जरा सी चाय कम होने पर घमासान हो गया। चाय लेने वाले ने चाइनीज चाकू से हमला करके युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि अनीश उर्फ आशू खान अपने छोटे भाई मोहम्मद वसीम एवं दोस्त पंडा तथा मुन्ना ड्रायवर के साथ घायल अस्वथा में थाना आया था। विक्टोरिया अस्पताल पहॅुची पुलिस को अनीश उर्फ आशू खान ने बताया कि आटो चलाता है। वह मुकेश चाय वाले के सामने सवारी के इंतजार में खड़ा अैर उसके साथ उसका दोस्त मुन्ना ड्रायवर भी खडा था। उसका पुराना साथी अपना आटो लेकर पहले से खड़ा था। उसने मुकेश चाय वाले से चाय मंगवाया। सभी को डिस्पोजल में देने लगा, जो लक्ष्य उर्फ वासु को डिस्पोजल में कम चाय होने से लक्ष्य और चाय मांगने लगा। उसके मना करने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियंा देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से चाईन चाकू से हमलाकर उसके पेट, वायीं जांघ में चोट पहंुचा दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post