टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश : चोरी करने लग्जरी कार से आते थे चोर, देखें वीडियो



गोहलपुर एवं संजीवनी नगर के वाहनों से टायर चोरी होने का मामला, खुली 9 वारदातें, 4 गिरफ्तार

जबलपुर। गोहलपुर और संजीवनीनगर में खड़ी कारों से पहिए चोरी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 वाहनों के चोरी किए पहिए बरामद कर लिए है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी लग्जरी वाहन से चोरी करने आते थे, जो मौका देखकर खड़े वाहनों के पहिए खोल लेते थे और अपनी कार में रखकर उसे ले जाते थे। पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर किया है। 

गिरफ्तार आरोपी

- मन्नत उर्फ अनी श्रीवास्तव, शांता माता मंदिर के पास, आधारताल 

- संस्कार पटेल, एलएनसिटी कालेज के पास, भेडाघाट

- कुनाल पटेल, चंडीधाम मंदिर के पास, आधारताल 

- प्रिंस श्रीवास, बहोरीबंद, हाल- उखरी, लार्डगंज

ये हैं वारदातें

1. गोहलपुर में निशांत आहूजा, शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जून की रात कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 2287 के पीछे तरफ के दोनों टायर एव आगे ड्रायवर तरफ का टायर एवं काले रंग का एलायव्हील सहित चोर चोरी कर ले गया है। 

2. गोहलपुर में अखिल अग्रवाल, शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जून की रात उसकी कार के दाहिने तरफ के आगे पीछे के 2 टायर एवं एलायमेंट सहित  कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।  

3. गोहलपुर में तनवी नोतनानी, शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जून की रात उसकी कार के बायें तरफ के आगे पीछे के 2 टायर एव एलायमेंट सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

4. गोहलपुर में कुलदीप बागड़ी, खटीक मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार क्रमांक एमपी 20 सीके 0166 के 15 जून की रात साईड का दाहिना टायर एवं पीछे साईड का बायें तरफ का टायर एवं काले रंग की एलायमेंट कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया है। 

5. गोहलपुर में आदित्य प्रसाद पांडे, शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार क्रमांक एमपी 20 जेड यू 1790 से 25 जून को 4 चके चोरी कर ले गया है। 

6. गोहलपुर में शशिधर साहू, शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 7487 से 25 जून की रात पीछे साईड का दाहिना टायर एव एलायमेंट चोरी हो गया। 

7. संजीवनी नगर में सुनील साहू, चंदन कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 09 सीव्ही 8407 से 25 जून की रात चारों टायर एलआईव्हील सहित चोरी हो गया। 

8. संजीवनी नगर में शैलेश जैन, धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कम्यूनिटी हाल के पास से कार क्रमांक एमपी 20 जेड एम 9995 से 1 टायर चोरी हो गया।

9. संजीवनी नगर में मोहित मिश्रा, धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6539 से 1 टायर चोरी हो गया। 

पुलिस इंवेस्टिीगेशन

संजीवनीनगर और गोहलपुर में खड़े वाहनों के पहियों की चोरी के मामले में पुलिस ने आसपास क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे पतासाजी हुई कि एक ग्रे रंग की कार में ब्लेक फिल्म लगी है। कार के आगे-पीछे कांच पर डॉक्टर लिखा एवं मोनो बना है। इसमें कुछ लोग बैठकर रात में आते हैं, जो खडी गाडियों से एलआय व्हील टायर चोरी कर ले जाते हैं। फुटेज के आधार पर पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिरों से सूचना मिली कि फुटेज में दिखे हुलिये के युवक क्षेत्र में घूमते दिखे है। पुलिस ने चिन्हित संदेही युवकों को पकडा था, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम मन्नत उर्फ अनी श्रीवास्तव, संस्कार पटेल, कुनाल पटेल, प्रिंस श्रीवास बताया था। आरोपियों ने 9 वारदातों को कबूल किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post