जबलपुर। रांझी के बापूनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल से छूटने की खुशी में राजा सोनकर नामक कुख्यात बदमाश ने अपने साथियों को लेकर रांझी दर्शन चौक से बापू नगर तक जुलूस निकाल दिया। शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए निकले जुलूस की खबर जैसे ही लगी तो पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 50 से ज्यादा युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यहां तक कि मामले में 3 नाबालिग सहित 6 युवकों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अब जुलूस निकालने वाले बदमाश की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या के मामले में 9 साल से जेल में बंद राजा सोनकर ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। पिछले दिन हाईकोर्ट ने राजा को सशर्त जमानत दे दी। देर शाम राजा जेल से बाहर आया तो उसके साथी पहुंच गए, इसके बाद वह सीधे अपने रांझी स्थित घर पहुंचा। वहां पर बड़े भाई अजय उर्फ विवेक सोनकर व दोस्त पहले से मौजूद थे। उन्होंने राजा के जेल से छूटने की खुशी में जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में युवक शामिल हुए। रांझी दर्शन तिराहे से बापू नगर तक भीड़ रही, यहां तक कि जुलूस में रास्ते भर साथियों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसे देख लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर देर रात कौन सा जुलूस निकाला जा रहा है। राजा सोनकर द्वारा जुलूस निकालने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देख जुलूस में शामिल युवकों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। बापू नगर रांझी निवासी राजा सोनकर के खिलाफ आबकारी एक्ट, गाली गलौज, मारपीट, चाकू बाजी एवं हत्या के 7 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजा ने अगस्त 2016 में अपने पिता अशोक सोनकर के साथ मिलकर सुभाष चंद्र सोनकर की हत्या कर दी थी। रांझी पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ 294, 302, 307, 506, 34, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। जहां से राजा सोनकर को जेल भेज दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी जेल से छूटे राजा सोनकर, उसके भाई विवेक सोनकर सहित अनुज ठाकुर, अभिषेक चौधरी, हर्ष राजपूत सहित 50 से अधिक लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनुज, अभिषेक व हर्ष को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं राजा सोनकर की जमानत खारिज कराने के लिए पुलिस कोर्ट जाएगी। थाना प्रभारी श्री गोल्हानी का कहना है कि इस जुलूस की किसी भी तरह की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी बदमाश राजा सोनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलूस निकाला। जानकारी मिलने पर जब पुलिस बापू नगर पहुंची तो वहां से लड़के फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।