- कॉलोनियों में ट्रांसफार्मर डीपी खुली पड़ी तो किसी में लटक रहे कटआउट
- मवेशी कई बार तोड़ रहे हैं ढक्कन, बिजली विभाग का अमला नहीं देता ध्यान
- विजयनगर और उससे लगी कॉलोनियों में बना रहता है खतरा, बार-बार बिजली की ट्रिपिंग की वजह
विजयनगर कॉलोनी में सबसे अधिक बसाहट है। इससे इन जगहों पर आमतौर पर ज्यादा जगहों पर ट्रांसफार्मर पोल हैं। इनमें डीपी लगी हुई है। जानकार कहते हैं कि ये डीपी बिजली विभाग के नियमों के तहत नहीं बनाई गई है, जिससे असमय हादसे की आशंका बनी हुई है। खासतौर पर जब बारिश आने वाली हो। यह माना जा रहा है कि बारिश का पानी भरा तो करंट फैल सकता है। दरअसल, इन डीपी के नीचे लटक रही केबल में कुछ जगहों पर इनके टेप लगाया गया है।
खुले ढक्कन खतरनाक
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो बारिश के दौरान खुले ढक्कन खतरनाक हैं। इस पर बारिश पड़ती है। इन जगहों से चिंगारी निकलती है। लोगों का कहना है कि शताब्दीपुरम के पास लगे ट्रांसफार्मर पोल की डीपी में अक्सर यह देखा गया है।
ये हैं नियम
- डीपी का ढक्कन बंद होना चाहिए।
- डीपी के पास डेंजर बोर्ड होना चाहिए।
- डीपी को जमीन से उंचा होना चाहिए।
- डीपी के चारों ओर तार या आड़ बनानी चाहिए।