फूफा पुलिस सीखचों में, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म

पुलिस ने रखा था ईनाम, कटनी पुलिस ने जबलपुर को सौंपा

जबलपुर। ओमती पुलिस ने एक वहशी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर आरोप था कि उसने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और उस दौरान बनाए वीडियो-फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार संबंध बनाए। कटनी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था, जिसे जबलपुर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपयों का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि मैहर के अमदरा में रहने वाले मनीष द्विवेदी को गिरफ््तार कर लिया है। बताया गया है कि 10 अगस्त 2024 को 17 वर्षीय किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह नेपियर टाउन के हॉस्टल में रहकर कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। 12 मार्च 2022 को होली की छुट्टी पड़ने के कारण उसे अपने घर जाना था। उसी दिन उसके पास रिश्ते के फूफा मनीष द्विवेदी फोन आया कि वह उसे लेकर उसके घर छोड़ देगा। दिन में लगभग 11 बजे उसे लेने के लिए हॉस्टल पहुंचा और उसे रसल चौक स्थित एक होटल में काम के बहाने से ले गया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके फूल मनीष द्विवेदी ने उसे लस्सी में नशीली दवा पिला कर बलात्कार किया। इसके साथ ही उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद फूफा ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार शहर के होटलों में ले जाकर बलात्कार करते हुए मारपीट की। उसे धमकी भी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो जान से खत्म कर देगा। फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। उसके विरोध करने पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post