जबलपुर। विजयनगर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए स्कूल में घुसने की कोशिश की, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों का आरोप रहा कि स्कूल की आड़ में वर्षों से सुनियोजित धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने स्कूल की ज़मीन को लेकर अवैध निर्माण और कब्जे का भी मुद्दा उठाया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से स्कूल की नाप-जोख कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अखिलेश मेबन और उनका परिवार सुनियोजित तरीके से हिंदू बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है। यह केवल आकांक्षा अरोरा का मामला नहीं है, बल्कि कई वर्षों की साजिश का परिणाम है।
ये रहा मामला
भारतीय सेना की रिटायर्ड कैप्टन आकांक्षा अरोरा द्वारा धर्मांतरण और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाने के बाद स्कूल संचालक अखिलेश मेबन उनकी पत्नी नीनू मेबन और बेटे तनय मेबन को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की है। प्रदर्शन की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
पंकज मिश्रा, एसडीएम