हमसफर एक्सप्रेस के पहिए ने छोड़ा धुआं, खड़ी कर दी ट्रे्न


खगड़िया।
कटिहार से दिल्ली जाने वाली हनसफर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को खगड़िया स्टेशन पर रोक दिया गया। फायर सेफ्टी उपकरणों से स्थिति संभाली और फिर ट्रेन रवाना किया गया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक ट्रे्न के सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

कटिहार से दिल्ली जाने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा.तफरी मच गई जब ट्रेन के इंजन के पास स्थित विकलांग बोगी के ब्रेक से अचानक धुआं उठता देखा गया। यह घटना गुरूवार को उस समय घटी जब ट्रेन खगड़िया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची थी। धुआं निकलने की सूचना मिलते ही सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को तुरंत खगड़िया के आउटर पर रोक दिया गया था।

ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और पैंट्रीकार स्टाफ ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फायर सेफ्टी उपकरणों के साथ मोर्चा संभाला। टीम ने ब्रेक के पास से उठ रहे धुएं को बुझाने की कार्रवाई शुरू की। आग की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन ब्रेक से निकले धुएं ने कुछ देर के लिए यात्रियों और रेलकर्मियों के बीच चिंता जरूर बढ़ा दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post