नाइट पार्टी में रील बनाते-बनाते 13 वीं मंजिल से गिरी ' नंदिनी '



निर्माणाधीन इमारत चल रही थी दोस्ती की पार्टी 

बेंगलुरु। परप्पन अग्रहारा इलाके में एक 20 वर्षीय युवती की 13वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह हादसा एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ, जहां युवती कथित तौर पर सोशल मीडिया के लिए रील शूट कर रही थी।

पुलिस के अनुसार, आंध्रप्रदेश निवासी नंदिनी अपने दोस्तों के एक समूह के साथ नाइट पार्टी के लिए उस इमारत में गई थी। इसी दौरान प्रेम संबंध को लेकर आपसी विवाद हो गया। तनाव के बीच युवती ने सेड रील बनाने की कोशिश की, लेकिन अचानक फिसलकर लिफ्ट शाफ्ट में गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि मृतका एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी और मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। घटना के बाद उसके दोस्त मौके से भाग गए थे।

साउथ ईस्ट बेंगलुरु की डीसीपी फातिमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि हां, वे निर्माणाधीन इमारत में पार्टी कर रहे थे और फिर छत पर जाकर रील बना रहे थे, तभी युवती फिसल गई और गिर गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि प्रेम संबंध का कोई कारण था या नहीं, जांच जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के बेगूसराय में रील बनाने के चक्कर में एक बाइक सवार पेड़ से टकरा गया था। इस चक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post