एमपी : मेडिकल के बाद अब जबलपुर में फांसी के फंदे पर लटका इंजीनियरिंग छात्र, संदिग्ध आत्महत्या

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के बी.टेक फर्स्ट ईयर के छात्र प्रियांशु त्रिपाठी का है, जिसने शास्त्री नगर स्थित महर्षि स्कूल के सामने एक किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी.

मृतक प्रियांशु मध्यप्रदेश के मैहर जिले के नादन करौंदी दुबे गांव का रहने वाला था और हाल ही में उच्च शिक्षा के लिए जबलपुर आया था। घटना की जानकारी शुक्रवार रात करीब 10 बजे परिजनों को मिली, जो तत्काल मौके पर पहुंचे.

उन्होंने छात्र की आत्महत्या पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे हत्या का मामला बताया.परिजनों के अनुसार, प्रियांशु का शव ढाई फीट ऊंचे फंदे पर दो गमछों से लटका हुआ मिला, जबकि उसके दोनों पैर जमीन को छू रहे थे। इतना ही नहीं, मृतक का एक दांत भी टूटा हुआ था, जिससे किसी तरह की जबरदस्ती या संघर्ष की संभावना को बल मिलता है.साथ ही छात्र के मोबाइल फोन की साइबर जांच भी जरूरी बताई है, ताकि उसके अंतिम समय की गतिविधियों का पता चल सके.

छात्र के दोस्तों ने बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था। उसे कुछ विषयों में बैक आने के कारण आत्मग्लानि हो रही थी, और उसने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था.तिलवारा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंपा.एएसआई पी.एल. बंसल ने जानकारी दी कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों राधेश्याम त्रिपाठी और श्रीनिवास शर्मा ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि केवल पोस्टमार्टम और सायबर जांच रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post