जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर रात में सुरक्षा व्यवस्था का क्या आलम है, यह इसी घटना से समझा जा सकता है कि प्लेटफार्म नंबर 6 पर इटारसी छोर पर टायलेट जाते समय एक युवक ने चाकू अड़ाकर उसका मंगलसूत्र लूट लिया। घबराई महिला ने नैनपुर जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. जीआरपी ने जीआरपी में प्रकरण दर्ज कर जबलपुर जीआरपी मामले को भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 29 मई को चिरई डोंगरी निवासी बृहस्पति उर्फ सिया बाई पति सोनदास नैनपुर जाने के लिए इटारसी से किसी ट्रेन में सवार होकर जबलपुर स्टेशन पहुंची, जहां उसको सुबह नैनपुर की ट्रेन पकड़ा था. देर रात लगभग 2 बजे वह प्लेटफार्म नंबर 6 पर इटारसी छोर पर स्थित टायलेट जा रही थी, तभी नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा के ग्राम बराझ निवासी 30 साल के बदमाश ने महिला के बाल पकड़ाकर काफी दूर तक घसीट कर ले गया महिला ने विरोध किया तो उसने ेक हाथ में चाकू से हमला कर उसके पास रखा मंगलसूत्र लूट कर भाग गया।
नैनपुर पहुंचकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई
बताया जाता है कि पीडि़त महिला अगले दिन नैनपुर स्टेशन पहुंची, जहां पर जीआरपी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई. नैनपुर जीआरपी ने जीरो में मामला दर्ज कर केस डायरी जबलपुर भेज दी है.
जीआरपी सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को खोज रही
जीआरपी के मुताबिक उसने घटना की जानकारी लगते ही सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक प्लेटफार्ण नंबर 1 के पास खड़ा मिला, उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने महिला से मंगलसूत्र जिसकी कीमत 21 हजार रुपए है, की लूट करना स्वीकार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.