जबलपुर : ट्रेनों में यात्रियों से वसूली करने वाले किन्नरों पर आरपीएफ ने कसा शिकंजा, 50 से अधिक गिरफ्तार

 

एसी-स्लीपर कोच में भी यात्रियों से करते थे अभद्रता

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार 25 जून को ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। यात्रियों की शिकायत पर बीते एक सप्ताह से आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक जबलपुर-नरसिंहपुर-कटनी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में एक सप्ताह में 50 से अधिक किन्नरों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, जमानती धाराएं होने के कारण उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई।


दरअसल, जबलपुर से कटनी और इटारसी की तरफ से 35 से अधिक ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं। इनमें से भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों से रुपए वसूलते हैं। ये 3-3 के ग्रुप में किन्नर होते हैं। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं होती वे यात्रियों के साथ अभद्रता करते रहते हैं। यात्रियों से 50, 100 रुपए की मांग करते हैं। जब इसका विरोध किया जाता है तो वे यात्रियों के साथ अभद्रता और मारपीट तक कर देते हैं।

किसी भी कोच में घुसकर करते हैं वसूली

इटारसी से जबलपुर आए यात्री नितेश ने बताया कि मैं अपनी स्लीपर बर्थ पर बैठा था। तभी दोनों तरफ से 4 ट्रांसजेंडर आ गए। वे ताली बजाकर पैसे मांगने लगे। एक यात्री ने उनसे पूछा कि आप रिजर्वेशन कोच में कैसे गए? इतना सुनते ही किन्नर भड़क गए। बहस करते हुए अपशब्द कहने लगे। विवाद के दौरान कुछ यात्रियों ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन जैसे ही जबलपुर में रुकी तो आरपीएफ ने 8 किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। यात्रियों का कहना है कि पहले ये पैसेंजर ट्रेन में ही दिखते थे। लेकिन अब स्लीपर-एसी समेत किसी भी कोच में घुसकर अवैध वसूली करते हैं। कुछ समय से ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post