बल्लभगढ़. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हृदयविदारक घटना में एक युवक ने अपने चार बच्चों के साथ अमृतसर-दिल्ली गोल्डन टेंपल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अज्जी कॉलोनी, फरीदाबाद के रहने वाले मनोज के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनोज अपनी पत्नी प्रीति को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने चार बच्चों- पवन, कारू, मुरली और छोटू को पार्क में घुमाने ले जा रहा है। इसके बाद वह बच्चों को लेकर बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा। वहां, उसने चलती हुई गोल्डन टेंपल ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
मृतक मनोज की पत्नी प्रीति ने बताया कि वे एक सप्ताह पहले ही अपने गांव से लौटे थे। मनोज मूल रूप से बिहार के लक्खीसराय जिले के बर्राया गांव का निवासी था। प्रीति ने यह भी बताया कि उनका आपस में कोई झगड़ा नहीं हुआ था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।