केंद्र सरकार ला रही एसी चलाने का नियम : अब 20 से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर नहीं चलेगा

नई दिल्ली. देश भर में जारी भीषण गर्मी और लू के बीच एयर कंडीशनर (एसी) इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। केंद्र सरकार जल्द ही एसी के तापमान को लेकर एक नया नियम लागू करने जा रही है। इसके तहत कोई भी एसी 20 डिग्री सेल्सियस से कम या 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर सेट नहीं किया जा सकेगा। 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नियम आवासीय भवनों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और गाडिय़ों—सभी जगहों पर लागू होगा। यानी अब घर, दफ्तर या वाहन—कहीं भी एसी को 20 डिग्री से कम तापमान पर नहीं चलाया जा सकेगा।

नियम लागू करने के पीछे मकसद क्या है?

सरकार का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा की खपत को कम करना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कम तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है, जिससे पर्यावरण पर भी असर पड़ता है। इस नियम से न सिर्फ ऊर्जा की बचत होगी बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद मिलेगी।

दूसरे देशों का भी दिया गया उदाहरण

मंत्री खट्टर ने बताया कि जापान और इटली जैसे देशों में पहले से ही ऐसी व्यवस्था लागू है। जापान में एसी का तापमान 26 डिग्री तक सीमित है, जबकि इटली में यह सीमा 23 डिग्री तय की गई है। भारत में यह सीमा 20 से 28 डिग्री के बीच रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post