जबलपुर के डुमना सहित देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कम्प

इन संगठनों के नाम से पहुंचा धमकी भरा मेल

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना सहित देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से  हड़कम्प मच गया।  एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी.  डुमना एयरपोर्ट में रविवार 29 जून को एक धमकी भरा ईमेल पहुंचा। जिसमें  एयरपोर्ट के आसपास पैक बैग में विस्फोटक रखा होने की बात कही गई. तुरंत पूरा टर्मिनल खाली कराया गया। 

बीडीएस की टीम ने जांच की

बीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट के हर हिस्से की जांच की मगर कही विस्फोटक नहीं मिला। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने  खमरिया थाने में अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई। ब गया है कि सुबह 10 बजकर 18 मिनिट पर एयरपोर्ट के आ​धिकारिक ई मेल  पर एक मेल पहुंचा। जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट के आस-पास रखे बैग पैक में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं। इमारतों को तुरंत खाली करना होगा। नहीं तो अंदर के लोग मारे जाएंगे,  इस आतंकी हमले के पीछे हम "रोडकिल" और "क्यों"  नाम के संगठन हैं.

पूरा टर्मिनल खाली कर दिया

मेल देखते ही अ​धिकारियों और कर्मचारियों को एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। पूरा टर्मिनल खाली कर दिया गया। तब तक खमरिया थाने की पुलिस समेत बीडीडीएस, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची।  बीडीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट के चारों ओर जांच शुरू की। लगभग दो से तीन घंटे तक जांच की गई। एयरपोर्ट के टर्मिनल बि​ल्डिग को भी जांचा गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।
बताया जाता है कि ऐसा  मेल एक ही समय में देशभर के 40 एयरपोर्ट पर पहुंचा है। एयरपोर्ट को धमकी मिलने की खबर की खमरिया थाना पुलिस ने पुष्टि की है

Post a Comment

Previous Post Next Post