भोपाल। भोपाल से अपनी दादी व मां के साथ सीकर राजस्थान खाटू श्याम के दर्शन करने आए तीन साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। आरोपी ने महिलाओं से दोस्ती की और उन्हे यह कहते हुए दर्शन करने भेज दिया कि वह बच्चे को सम्हाल लेगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भोपाल से महिला अपने तीन साल के बच्चे रक्षक व सास आशा के साथ ट्रेन से जयपुर पहुंची। प्लेटफार्म पर एक युवक से मुलाकात हुई, उसने स्वयं भी खाटू श्याम जाने की बात कही और साथ ही चल दिया। खाटूश्याम जी मंदिर पहुंचने पर युवक ने भीड़ होने का कहकर बच्चे को अपने पास रखकर मां व दादी को दर्शन करने के लिए भेज दिया। दोनों महिलाएं दर्शन करके लौटीं तो न तो बच्चा मिला और न ही वह युवक। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं मां व दादी भी बच्चे की तलाश में इधर से उधर भटकती रही। पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरु कर दी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अपहरणकर्ता बच्चे को एक दुकान पर ले गया, जहां पर बच्चे को फू्रटी पिलाई। वह पुलिस थाने के आसपास भी घूमा फिर गायब हो गया। बेटे के अपहरण की खबर मिलते ही पिता अजय कुमार जाटव भी आज सुबह खाटू श्याम पहुंच गए, वे भोपाल में मिस्त्री का काम करते है और पुष्पा नगर में निवासरत है। अजय की तीन बेटियों में उनका इकलौता बेटा रक्षम है। पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। परिजन सुबह से थाने में ही हैं। पुलिस बच्ची की मां और दादी के बयान दर्ज कर चुकी है। जयपुर पुलिस को आरोपी की फुटेज भेजी जा चुकी हैं। जिससे उसकी पहचान की जा सके और गिरफ्तारी की जा सके।