ये कहते हैं जेलर...
दादा वीरेन्द्रपुरी नेत्र चिकित्सालय की टीम ने लगाया था शिविर
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार में शनिवार को 250 बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें 10 महिला बंदी शामिल रहीं। यह शिविर दादा वीरेन्द्रपुरी ने़त्र चिकित्सालय ने लगाया था। चिकित्सकों ने बंदियों के नेत्र की जांच की और आवश्यक चिकित्सा सलाह दी। चिकित्सकों के मुताबिक उम्र बढ़ने के साथ आंखों में होने वाली समस्याओं के मद्देनजर उन्हें दवाएं और चश्में मुहैया कराए गए हैं। डॉ पवन स्थापक ने बताया कि जेल परिसर में रहते हुए बंदियों की आंखों में कई समस्याएं हो जाती है, जिसका समय पर इलाज जरूरी है। वहीं, जेलर मदन कमलेश ने बताया कि इतने बंदियों का इलाज करवाने में काफी समय लग जाता लेकिन इस शिविर के माध्यम से एक ही दिन में सारे बंदियों की जांच हो गई है।