एमपी के सागर में तेज आंधी और बिजली गिरने से मची तबाही, 15 बकरियों की मौत

सागर. बुंदेलखंड में शनिवार को अचानक आए मौसम के बदलाव से थम सा गया. सागर में तेज आंधी और बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं आंधी-तूफान और वज्रपात ने तबाही भी मचा दी. खेराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई, जबकि शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

शनिवार सुबह तक आसमान साफ था और सूरज अपना कहर ढा रहा था. लेकिन दोपहर होते-होते काले बादलों ने आसमान को घेर लिया, और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. कलेक्ट्रेट ऑफिस गेट नंबर 1 के पास एक पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई और यातायात भी बाधित हुआ.

खेराई गांव में वज्रपात से 15 बकरियों की मौत

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के खेराई गांव में अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने 15 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों के मुताबिक ये बकरियां चर रही थीं, तभी बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ ज़मीन पर बिजली गिरी.

मौसम विभाग का अलर्ट

 सागर मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी ने बताया कि मानसून की औसत एंट्री 21 जून को होती है. इस बार यह 19-20 जून के आसपास एक्टिव हो सकता है. इससे पहले तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात की आशंका बनी हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post