जबलपुर : ZRUCC की 22 वीं बैठक सम्पन्न : सदस्यों ने रेल यात्री सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए

 जबलपुर. रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में शुक्रवार, 23 मई 2025 को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की 22 वीं बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेडआरयूसीसी के 27 सदस्यगणों एवं माननीय सांसद के 05 प्रतिनिधि सहित कुल 32 लोगों ने हिस्सा लिया। 

इन सदस्यों में जबलपुर से डॉ. जीतेन्द्र जामदार, कटनी से श्री सुधीर कुमार मिश्रा, भोपाल से श्री नरेन्द्र कुमार सोनी, सागर से श्री महेश कुमार साहू, झालावाड़ श्री किशोर कुमार, कटनी से श्री हरि शंकर शुक्ल, रीवा से श्री प्रकाश चंद्र शिवनानी, सतना से श्री उमेश प्रताप सिंह, सतना से श्री विवेक अग्रवाल, भोपाल से श्री मुकेश अवस्थी, मैहर से श्री संजय राय, कोटा से श्री आशीष मेहता, भोपाल से श्री तेजकुलपाल सिंह गोरोवारा, भोपाल से श्री निरंजन वाधवानी, भोपाल से श्री जी.पी.वर्मा, सतना से श्री रवीन्द्र सिंह सेठी, सतना से श्री अशोक कुमार गुप्ता, जबलपुर से श्री आशीष कुमार शुक्ला, बीना से श्री संतोष सिंह ठाकुर, कोटा से श्री धीरज गुप्ता, रीवा से श्री संजीव कुमार शुक्ला, कर्वी (चित्रकूट) से श्री हरि गोपाल मिश्रा, नर्मदापुरम से श्री योगेन्द्र सिंह राजपूत, हरदा से श्री सुयोग सोनी, सतना से श्री सतीश कुमार सुखेजा, गुना से श्री योगेन्द्र लुम्बा, इटारसी से श्री राजा तिवारी और माननीय सांसदगण के प्रतिनिधिगण भी शामिल रहे। सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नई रेलगाडिय़ाँ चलाने, रेलगाडिय़ों के फेरे बढ़ाने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने सहित यात्रियों सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन के बारे में रेल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

     रेलवे की ओर से अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री गुरिंदर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव,  प्रमुख मुख्य इजीनियर श्री आशुतोष, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम एस हाशमी, सचिव महाप्रबन्धक श्री राहुल जयपुरियार एवं अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि यह वित्तीय वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। बैठक में उप महाप्रबन्धक श्री अनुराग पाण्डेय ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन देकर सदस्यों को जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों ने पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

     बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने और इसे एक विश्वस्तरीय यातायात प्रणाली में बदलने के माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन पर काम करते हुए रेलवे, दक्षता, बुनियादी ढांचे, यात्री अनुभव और माल ढुलाई को बढ़ाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुधारों को अपना रहा है। श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2024 के दौरान पश्चिम मध्य रेल की लगभग 4880 करोड़ लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कल दिनांक 22.05.2025 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये गये 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन/लोकार्पण किया गया है, जिनमें पश्चिम मध्य रेल के कुल 06 स्टेशन (नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, बूंदी और माण्डलगढ़) शामिल थे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 47 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन तथा 06 स्टेशनों का मेजर अपग्रेडेशन के साथ पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 172 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये गये हैं तथा यात्रियों की संख्या और आय में क्रमश: 7 प्रतिशत और 4 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ ओरिजिनेटिंग लोडिंग में 52.76 मिलियन टन की उपलब्धि हासिल की है। 

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा पश्चिम मध्य रेल के कुल 13 स्टेशनों को ईट राईट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है। एक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर वर्तमान में 47 स्टेशनों पर 54 स्टॉल स्थापित किये गए हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना के अंतर्गत मदन महल, बीना, कटनी एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केन्द्र स्थापित किये गए हैं। 

      महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल द्वारा स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फुट ओवर ब्रिज, कोच गाइडेंस सिस्टम, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएँ, एटीएम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, एवं अमृत कक्षों जैसी सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिल रहा है। 

     महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। अन्त में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव एवं उपमहाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल अनुराग पाण्डेय ने सबका आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post