जबलपुर. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा और बढ़ा दी है. इसके तहत तीन जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इससे पटना, दानापुर से बेंगलुरू की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. यात्रियों अपनी यात्रा के अनुसार इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं और सुविधाजनक सफर कर सकते हैं. ये ट्रेनें दानापुर से बेंगलुरु और पटना से चर्लपल्ली के बीच जबलपुर होकर चलेंगी.
ये है शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03251 (दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल)- यह ट्रेन दानापुर से 1 जून 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी. कुल 9 फेरे होंगे. यह ट्रेन यात्रियों को बेंगलुरू तक आरामदायक यात्रा का मौका देगी.
गाड़ी संख्या 03252 (एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल)-यह ट्रेन बेंगलुरु से 3 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और बुधवार को चलेगी. इसकी भी कुल 9 फेरे होंगे. यह दानापुर लौटने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी.
गाड़ी संख्या 03259 (दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल): यह ट्रेन दानापुर से 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी. कुल 4 फेरे होंगे. यह यात्रियों को कम समय में बेंगलुरू पहुंचने में मदद करेगी.
गाड़ी संख्या 03260 (एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल)-यह ट्रेन बेंगलुरु से 5 जून 2025 से 27 जून 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी. इसके भी कुल 4 फेरे होंगे. यह दानापुर वापसी के लिए यात्रियों को सुविधा देगी.
गाड़ी संख्या 03253 (पटना-चर्लपल्ली स्पेशल)-यह ट्रेन पटना से 2 जून 2025 से 30 जुलाई 2025 तक हर सोमवार और बुधवार को चलेगी. कुल 18 फेरे होंगे. यह ट्रेन यात्रियों को चर्लपल्ली तक आसानी से ले जाएगी.
गाड़ी संख्या 07255/07256 (चर्लपल्ली-पटना स्पेशल)- यह ट्रेन चर्लपल्ली से 4 जून 2025 से 1 अगस्त 2025 तक हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इसके भी कुल 18 फेरे होंगे. यह पटना लौटने वालों के लिए उपयोगी होगी.
ये समर स्पेशल ट्रेनें गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शुरू की गई हैं. इनसे दानापुर, पटना, सतना, जबलपुर, इटारसी, बेंगलुरु और चर्लपल्ली के बीच यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाकर यह सुनिश्चित किया है कि ज्यादा से ज्यादा यात्री इनका लाभ उठा सकें. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों के समय और तारीखों को ध्यान में रखें.