UP : मातम में बदलीं खुशियां : शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 बारातियों की मौके पर मौत


बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी से लौट रहे 5 बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बहराइच मार्ग पर चकवा गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से बाकी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात, श्रावस्ती के वीरपुर भुलैया गांव से लौट रही थी। बराती देर रात अर्टिगा कार से गोंडा के लिए निकले थे, लेकिन बलरामपुर के चकवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार में मौजूद अन्य सात बराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post