मुरादाबाद. दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पर मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के रेलवे ब्रिज पर रविवार सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. इस मार्ग पर चल रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी की कपलिंग टूटने के कारण कुछ डिब्बे रामगंगा नदी के ब्रिज पर रुक गए, जबकि बाकी हिस्सा आगे बढ़ गया। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मरम्मत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. लगभग 30 मिनट की मरम्मत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया और मालगाड़ी को मुरादाबाद जंक्शन की ओर रवाना किया गया. इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा.
कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग टूटने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.वहीं स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.