कोलंबो. श्रीलंका के चाय बागानों से घिरे पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को एक यात्री बस के खाई में गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 14 अन्य घायल हो गए. यह हादसा देश की राजधानी कोलंबो से लगभग 140 किलोमीटर (86 मील) पूर्व में कोटमाले शहर के पास हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है. इस दौरान घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि, यह दुर्घटना रविवार तड़के मध्य श्रीलंका के पहाड़ी इलाके में हुई. बस, जो एक सरकारी बस कंपनी द्वारा संचालित थी, इसमें करीब 50 यात्री सवार थे. हादसे के बाद बस खाई के तल में पलटी हुई पाई गई. स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने दिखाया कि बचावकर्मी और स्थानीय लोग मलबे से घायलों को निकालने में जुटे थे. इस दौराान परिवहन और राज की डिप्टी मिनिस्टर प्रसन्ना गुणसेना ने मीडिया को बताया, इस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 14 अन्य लोग अस्पतालों में उन सभी का इलाज चल रहा हैं. इस घटना के दौरान बस का चालक भी घायल हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
बचाव और राहत कार्य जारी
इस हादसे के बाद तुरंत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. जहां सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. स्थानीय समुदाय ने भी राहत कार्यों में सक्रिय योगदान दिया.